HAPPY BIRTHDAY: 40 साल की हुई सुष्मिता सेन

HAPPY BIRTHDAY: 40 साल की हुई सुष्मिता सेन

पिया बेचैनी का जोग लगा लगा लगा रे। लगा प्रेम रोग. जी हां कुछ ऐसा ही होता है जब बॉलीवुड की हुस्न की मल्लिका और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन पर्दे पर आती है। आज ही के दिन सं 1975 को हैदराबाद में जन्मी सुष्मिता सेन आज अपना 40 वा जन्मदिन माना रही है। आपको बता दे की सुष्मिता ऐसी पहली भारतीय थी जिन्होंने मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीता था। उन्होंने यह ख़िताब 1994 में 19 साल की उम्र में ही जीत लिया था। जिसके बाद उनका रुझान फिल्मो की और हो गया और उन्होंने 1996 में आई फिल्म दस्तक से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उन्होंने कई तमिल फिल्म भी की। सुष्मिता को फिल्म बीवी नंबर वन में अपने रोल के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस का अवार्ड मिला। सुष्मिता ने उसके बाद कई बेहतरीन फिल्मे की जिनमे तुमको न भूल पायेंगे, सिर्फ तुम, मेने प्यार क्यों किया, समय, मैं हूँ ना, आँखे जैसी बहरीन फिल्मो में काम किया। सुष्मिता सेन अब तक 2 बच्चियों को गोद ले चुकी है। उन्होंने 25 साल की उम्र में एक बच्ची को गोद लिया था। जिसकी परवरिश उन्होंने अकेले ही की थी। वही साल 2010 में उन्होंने एक 3 महीने की बच्ची को गोद लिया। हालाँकि सुष्मिता ने अब तक शादी नहीं की है। वे आज भी अपने मिस्टर परफेक्ट की तलाश में है। 

Leave a comment