बिग बॉस में रिमी सेन है सबसे महंगी मेहमान

बिग बॉस में रिमी सेन है सबसे महंगी मेहमान

बॉलीवुड एवं टीवी अभिनेत्री रिमी सेन बिग बॉस के घर से बाहर निकल कर अपने घर जाना चाहती है, परन्तु उनके फैन वोट देकर रिमी की इस इच्छा को पूरा भी नहीं होने दे रहे है। इस तरह रिमी शान्त बैठी रहती है। न ही वे मनोरंजन करती हैं और न ही टास्क में बढ़-चढ़ कर भाग लेती है। रिमी ने कहा था कि उन्हें लगा कि बिग बॉस में सब कुछ स्क्रिप्टेड होता होगा, किन्तु इस शो में भाग लेने के बाद उन्हें ज्ञात हुआ कि ऐसा कुछ भी नहीं है।

खास बात यह है कि जिस बिग बॉस शो से वे इतना नफरत कर रही हैं उसमें भाग लेने के बदले में उन्हें दो करोड़ रुपये मिले है। यह भी कहा जा रहा है कि किसी भी भारतीय को बिग बॉस शो में इतनी अधिक रकम पहले कभी नहीं चुकाई गई। इस तरह शो के खिताब जीतने वाले को पचास लाख रुपये मिलेंगे, जो रिमी की फीस से बहुत ही कम है।

 

Leave a comment