
फिल्मेकर संजय लीला भंसाली ने संजय दत अभिनीत फिल्म खलनायक का रीमेक बनाने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन उन्होंने अभी इसके राइट्स नहीं खरीदे है। साल 1993 में आई फिल्म खलनायक के निर्माता निर्देशक सुभाष घई थे। घई ने PTI से कहा, जब संजय लीला भंसाली मेरे घर पर लंच के लिए आए थे तब हमारी बातचीत हुई थी और वह खलनायक के राइट्स चाहते थे। सुभाष घई ने कहा, मैंने इस फिल्म के राइट्स देने के लिए करीब 8 से 9 करोड़ रुपये की बात की थी। मुझे लगता है कि वह फिलहाल अपनी जल्द रिलीज होने जा रही फिल्म बाजीराव मस्तानी के प्रोडक्शन में व्यस्त है। इसके अलावा सुभाष घई ने इस खबर से इनकार किया कि फिल्मकार करण जौहर भी खलनायक का रीमेक बनाना चाहते थे। घई ने कहा, नही, यह सच नहीं है, लेकिन अन्य प्रोड्यूसर, हा, मैं नामों का खुलासा नहीं कर सकता।

Leave a comment