
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट कहे जाने वाले सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी फिल्म दंगल में पहलवान के किरदार को पूरी तरह से परफेक्ट बनाने के लिए कुश्ती विशेषज्ञ तेजपाल दलाल से कुश्ती के इतिहास की जानकारी ली है। आमिर खान ने पंजाब में चल रही फिल्म की शूटिंग के दौरान तेजपाल से पहलवानी को लेकर बारीकियां सीखी। उन्होंने कुश्ती पर लिखी तेजपाल की किताब को भी सराहा। आमिर से मिलकर बहादुरगढ़ लौटे तेजपाल ने बताया कि आमिर खान ने उनसे कुश्ती और सिनेमा विषय पर लंबी बातचीत की। आमिर ने बताया कि उन्होंने 6 महीने से कुश्ती विषय का न केवल अध्ययन किया है बल्कि मिटटी व मैट पर कुश्ती सीखी और रोजाना सुबह शाम पसीना बहाया। उनके जेहन में भी कुश्ती खेल के प्रति बेहद सम्मान प्यार व लगाव हो गया है। नजदीक से देखने पर मुझे पता चला कि कुश्ती कड़ी मेहनत के साथ-साथ ताकत व तकनीक का खेल है महीनों से मैं पहलवानों जैसा जीवन जीने का आनंद ले रहा हूं।
तेजपाल ने बताया कि दंगल फिल्म के बाद देश मे कुश्ती खेल को काफी लाभ होगा, क्योंकि आमिर खान पहलवान और गुरु के चरित्र को बड़े प्रभावी ढंग से निभा रहे है। उनका रहन-सहन, खान-पान व अभ्यास बिल्कुल महाबीर फोगाट व कुश्ती से मेल खाता है। एक बड़े कलाकार के कुश्ती जैसे विषय की सुध लेना वाकई खेल के लिए महत्वपूर्ण है।
आमिर ने लेखक तेजपाल दलाल के 17 साल से चल रहे लेखन कार्य व कुश्ती के प्रति जुनून को सराहा। उन्होंने तेजपाल की पूर्व मे लांच हो चुकी पुस्तक को भी प्रमोट किया तथा उनकी अगली पुस्तक अभिनव भारत में कुश्ती कला का विमोचन करने का आश्वासन दिया है। आमिर ने इस बात पर भी खुशी जाहिर की कि एक गणित अध्यापक ने ऐसी प्रशंसनीय पुस्तक लिखी जिसने कई छात्रों को शोध कार्य करने में मदद की। तेजपाल के पूर्वजों ने पहलवानी में काफी नाम कमाया। अब वे अपने पूर्वजों की यादों को संजोने के लिए देश का पहला कुश्ती संग्रहालय बनाने में जुटे हैं और देश विदेश से कुश्ती से संबंधित ऐतिहासिक व प्राचीन फोटो, सामान आदि एकत्र कर रहे है।
Leave a comment