
बाल दिवस के मौके पर आइए बात करते हैं टीवी के एक ऐसे नन्हे स्टार की, जिन्होंने छोटी सी उम्र में 6 पैक्स एब्स बनाकर सुर्खियां बटोरी है। हम बात कर रहे हैं टीवी सीरियल चक्रवर्ती अशोक सम्राट में मुख्य भूमिका निभा रहे 15 वर्षीय सिद्धार्थ निगम की, जिनके एब्स और टोंड बॉडी को काफी सराहा जा रहा है। पिछले 9 महीनों से सिद्धार्थ अपने शो के लिए मुंबई के कर्जत में शूटिंग कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने पत्रकारों के साथ खास बातचीत की, जिसमें सिद्धार्थ ने अपनी अब तक की जर्नी के बारे में बताते हुए कहा, मैं कड़ी मेहनत करने वाला बच्चा हूं और अपने दर्शकों को अपना बेस्ट देना चाहता हू। अभी तक, मुझे अपने फैन्स से बहुत सारा प्यार मिला है और मैं इसे यूं ही बरकरार रखना चाहता हू।
जब मैं शूटिंग नहीं कर रहा होता, तो मैं क्रिकेट खेलते हुए टाइम स्पेंड करना पसंद करता हूं। इसके अलावा, मुझे किताबें पढ़ना और फिल्में देखना बेहद पसंद है। फिल्मों और टीवी सीरियल्स का हिस्सा बनने से पहले सिद्धार्थ को बॉर्नविटा के एक विज्ञापन में जिम्नास्ट करते हुए देखे गए थे और असल जिंदगी में भी उन्होंने एक जिम्नास्ट के तौर पर बहुत सारे गोल्ड मेडल जीते है। अपनी स्पोटर्स लाइफ को याद करते हुए वो बताते है, फिलहाल अपनी शूटिंग की वजह से मैं जिम्नास्टिक की ज्यादा प्रैक्टिस नहीं कर पाता हूं, लेकिन हां फ्यूचर में एक जिम्नास्ट के तौर पर और अवॉर्ड्स जीतते हुए मुझे बेहद खुशी होगी।
कुछ दिनों पहले, सिद्धार्थ बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ अपनी दोस्ती को लेकर खबरों में थे। दरअसल सलमान भी अपनी फिल्म प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग के लिए कर्जत में थे, जहां वो सिद्धार्थ से मिले और उनके मेंटर बन गए। सलमान के बारे में सिद्धार्थ कहते है, वो बहुत अच्छे इंसान है। उन्होंने मुझे ढेर सारे टिप्स दिए, जिन्हें मैं हर हाल में मानूंगा। मैं उनसे कुछ महीने पहले ही मिला हू, लेकिन अब हमारी बीच इतनी अच्छी बॉन्डिंग हो गई है कि हम एक ही जिम में साथ वर्कआउट करते है।
Leave a comment