आज है जूही चावला का जन्मदिन

आज है जूही चावला का जन्मदिन

खूबसूरत, चुलबली और जुदा अंदाज वाली जूही चावला का आज जन्मदिन है। 48 साल की हो चुकीं जूही चावला किसी परिचय की मोहताज नहीं है। बढ़ती उम्र के साथ जूही की खूबसूरती कम नहीं हुई है, बल्कि वह दिन-ब-दिन और निखरती जा रही है। जूही ने कयामत से कयामत तक, बोल राधा बोल, प्रतिबन्ध राजू बन गया जेंटलमैन हम हैं राही प्यार के,  डर जैसे बेहतरीन फिल्में भी दी है। जूही चावला का जन्म 13 नवंबर 1967 पंजाब में हुआ था। जूही चावला के पिता एक पंजाबी और माँ एक गुजराती बोलने वाली महिला थी। पूजनाब में स्कूल की पढ़ाई के बाद जूही का पूरा परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया था। जूही ने साल 1984 में मिस इंडिया की खिताब जीता। एक साक्षात्कार में जूही ने मिस इंडिया बनने का अपना किस्सा सुनाते हुए बताया था कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं मिस इंडिया प्रतियोगिता जीतूंगी। वहां मुझसे खूबसूरत लड़कियां थी। इसके बाद जूही मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए भी गईं थी। यह जूही की पहली विदेश यात्रा थी। जूही ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का पुरस्कार जीता था।

जूही चावला ने 1986 की फिल्म सल्तनत में जरीना के किरदार से बॉलीवुड में डेब्यू किया हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। फिर साउथ जाकर 1987 में मशहूर डायरेक्टर रविचंद्रन की फिल्म प्रेमलोका में जूही ने काम किया जो उन दिनों ब्लॉकबस्टर साबित हुयी। साल 1988 में जूही ने करियर की पहली हिट हिंदी फिल्म कयामत से कयामत तक में काम किया जिसमें उनके साथ अभिनेता आमिर खान ने काम किया। यह फिल्म कमर्शियल तौर पर हिट रही। इस फिल्म के लिए जूही को बेस्ट डेब्यूट फीमेल का अवार्ड भी दिया गया।

1990 का दशक जूही के लिए काफी अच्छा रहा इस दशक में 1990 में प्रतिबंध और स्वर्ग, 1992 में बोल राधा बोल और राजू बन गया जेंटलमैन जैसी हिट फिल्में दी। साल 1993 जूही के नाम रहा इस साल जूही की सन्नी देओल के साथ में आई लुटेरे जैकी श्रॉफ के साथ यश चोपड़ा की आईना, आमिर खान के साथ महेश भट्ट की रोमांटिक कॉमेडी हम हैं राही प्यार के और शाहरुख और सन्नी देओल के साथ यश चोपड़ा की डर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही। इसके अलावा 1994 में साजन का घर, 1997 में यस बॉस और इश्क, 1999 में अर्जुन पंडित जैसी फिल्में भी सफल रही।

साल 1998 में जूही चावला ने मशहूर उद्योगपति जय मेहता से विवाह रचाया और उन्हें एक बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन है। इसके बाद अभिनेत्री जूही ने निर्माता बनने की ओर कदम बढ़ाया और शाहरुख खान, अजीज मिर्जा के साथ ड्रीम्ज अनलिमिटेड बैनर के तले 2001 में फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, 2001 में अशोका बनाई लेकिन इस बैनर तले बनी निर्माता जूही की चलते-चलते जबरदस्त हिट रही। फिल्मों के साथ साथ जूही चावला ने टीवी पर झलक दिखला जा के सीजन 3 को जज भी किया था और शाहरुख खान के साथ मिलकर फिल्म प्रोडक्शन में भी कदम रखकर फिर दिल है हिंदुस्तानी, अशोका और चलते चलते फिल्में प्रोडयूस भी की थी। जूही चावला ने अपने पति जय मेहता के साथ शाहरुख खान की आईपीएल टीम में हिस्सेदारी भी रखी है।

 

Leave a comment