सूरज पंचोली बाजीगर के सीक्वल में बन सकते है एंटी हीरो

सूरज पंचोली बाजीगर के सीक्वल में बन सकते है एंटी हीरो

बॉलीवुड के सूरज पंचोली फिल्म बाजीगर के सीक्वल में काम करते नजर आ सकते है। सूरज पंचाली ने अभी हाल ही में प्रदर्शित फिल्म हीरो के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा है। अब्बास-मस्तान ने कुछ समय पहले एक कहानी लिखी जिसका निर्माण सुनील खेत्रपाल करने वाले थे। लेकिन बात बन न सकी। चूंकि कहानी अब्बास-मस्तान की थी इसलिए उन्होंने इसे सही समय के लिए रोक कर रखा। अब चर्चा है कि इस कहानी को वह सूरज पांचोली को लेकर बनाएंगे। इसे बाजीगर की सीक्वल बताया जा रहा है। 

1993 में प्रदर्शित फिल्म बाजीगर में शाहरुख नाकारात्मक किरदार थे। उनके किरदार अजय ने अपनी मां के साथ हुए जुल्म का बदला लिया था। अब बाजीगर के सीक्वल में सूरज भी एंटी-हीरो होंगे और वे अपने पिता के साथ हुई नाइंसाफी का बदला लेंगे। चर्चा है कि इस फिल्म के लिए निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान ने पहले टाइगर श्रॉफ से संपर्क किया था लेकिन टाइगर के पास फिलहाल कई फिल्में हैं इसलिए डेट्स नहीं मिल सकी। अब्बास-मुस्तान इस फिल्म को सीमित बजट में बनाना चाहते हैं इसलिए अब उन्होंने सूरज को अप्रोच किया है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो 2016 की शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिलहाल हीरोइन को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।

 

Leave a comment