सलमान-सोनम की प्रेम रतन धन पायो की रही बंपर ओपनिंग

सलमान-सोनम की प्रेम रतन धन पायो की रही बंपर ओपनिंग

सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो को बंपर ओपनिंग मिली है। सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार साथ नजर आ रही सलमान खान और सोनम कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया है। दीवाली के अगले दिन रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन ही 40.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। इस फिल्म में सलमान के किरदार का नाम प्रेम है। बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन और हम साथ-साथ हैं में भी सलमान के कैरेक्टर का नाम प्रेम ही था। लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर बड़जात्या और सलमान की जोड़ी लौटी। फिल्म का प्रमोशन जमकर किया गया था और सलमान के नाम पर भी लोग इस फिल्म को देखने पहुंचे। फिल्म को तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया गया है। 40.35 करोड़ रुपये सिर्फ हिंदी प्रेम रतन धन पायो की कमाई है। 

Leave a comment