
गायक अदनान सामी के भारतीय नागरिक बनने के प्रयासों को उस वक्त बडा झटका लगा जब पाकिस्तानी अधिकारियों ने राष्ट्रीय पहचान को लेकर उनके कथित अनुचित व्यवहार के कारण उन्हें नागरिकता त्यागने का प्रमाणपत्र जारी करने से इंकार कर दिया। समाचार पत्र एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार पाकिस्तानी अधिकारियों के इस कदम से भारतीय नागरिक बनने के सामी के प्रयासों को धक्का लग सकता है। यह प्रमाण पत्र ऐसी किसी पाकिस्तानी नागरिक के लिए जरुरी है जो किसी अन्य देश की नागरिकता हासिल करना चाहता है।
इसी साल अगस्त में सामी को इस बुनियाद पर भारत में अनिश्चिकालीन समय के लिए रहने की इजाजत मिल गई थी कि मानवीय कारणों से उनके रहने को कानूनी मान्यता देने से संबंधित उनकी अपील लंबित है। नागरिकता त्यागने की प्रक्रिया से जुडे पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि प्रमाणपत्र जारी करने से इंकार किया गया क्योंकि गायक ने अपनी राष्ट्रीयता से जुडे दस्तावेज फेंक दिए।

Leave a comment