
रियलिटी शो बिग बॉस में दो दिन तक चले हाई-वे टास्क के पहले दिन ऋषभ की टीम ने किश्वर की टीम को रिक्शे से नीचे उतारने के लिए सारे हथकंडे अपनाए वहीं अगले दिन टीम बी ने भी शुरू से आक्रामक रूप दिखाया। टास्क शुरू होने से पहले ही किश्वर बदले के मूड में आ चुकी थी। लेकिन सुयश और प्रिंस ने उससे भी आगे सोचा। प्रिंस ने विपक्षी टीम को तंग करने का हर तरीका अपनाया। वह सिंक में रखे उबले आलू लेकर आए और उसे लड़कियों के चेहरे पर मारा।
मंदाना टार्गेट थीं लेकिन रोशेल पर भी आलू बरसाने में प्रिंस ने कोई कसर नहीं छोड़ी। किश्वर दूर से ही सबकुछ देख रहीं थीं और प्रिंस को ये सबकुछ करने के लिए प्रोत्साहित कर रही थी। रिक्शे पर बैठी मंदाना को परेशान करने का इससे अच्छा मौका किश्वर को मिल ही नहीं सकता था। किश्वर ने मंदाना पर ठंडा पानी डाला। इस पूरी प्रक्रिया में मंदाना का पैर उठ गया और वो किश्वर के पेट पर लगा। फिर किश्वर ने टास्क छोड़ दिया, उन्होंने अपनी टीम के दूसरे सदस्यों प्रिंस, सुयश, रिमी और पुनीत को भी गेम छोड़ने के लिए कहा और सभी ने वैसा ही किया।
बाद में बिग बॉस ने किश्वर को कंफेशन रूम में बुलाकर जरूरी बात की। किश्वर पूरी बातचीत के दौरान सिर्फ एक बात कहती नजर आईं कि या तो मंदाना को घर से निकाल दिया जाए या फिर उन्हे। एक ओर जहां बिग बॉस ने किश्वर को ये सुनिश्चित किया कि मंदाना को सजा मिलेगी वहीं उन्हें भी अपनी टीम के साथ टास्क में दोबारा लौट जाने का निर्देश दिया। कंफेशन रूम से निकलकर किश्वर ने जहां टीम के दूसरे सदस्यों को खेल जारी रखने के लिए कहा वहीं खुद टास्क से दूर ही रही।
Leave a comment