प्रेम रतन धन पायो पर भी पड़ी सेंसर बोर्ड की मार

प्रेम रतन धन पायो पर भी पड़ी सेंसर बोर्ड की मार

पारिवारिक फिल्में बनाने के लिये मशहूर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की सलमान-सोनम अभिनीत प्रेम रतन धन पायो भी सेंसर बोर्ड की कैंची से नहीं बच पाई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिल्म को यू सर्टिफिकेट के लिये तीन कट लगाने पड़ेंगे। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में जिन तीन जगहों पर कैंची लगाई है, उनमें एक रखैल का इस्तेमाल, दूसरा राम-लीला की तरह दिखाया गया एक दृश्य और तीसरा वो दृश्य है जिसमें एक शख्स को लटकाया हुआ दिखाया है। सेंसर बोर्ड की इस कैंची के बाद फिल्म निर्माताओं ने बोर्ड को निशाने पर लिया है। निर्माताओं ने बोर्ड के सदस्यों को समय के साथ अपडेट रहने की सलाह भी दी। 

Leave a comment