संगीत फंक्शन में डांस करेंगे शाहिद-मीरा

संगीत फंक्शन में डांस करेंगे शाहिद-मीरा

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर पत्नी मीरा संग अपने दोस्त शानदार के प्रोड्यूसर मधु मंटेना के संगीत फंक्शन में डांस करेंगे। मधु मंटेना डिजाइनर मसाबा गुप्ता से इसी नवंबर में शादी करेंगे। मधु के परिवार से जुड़े सूत्र के मुताबिक शाहिद-मीरा हाल ही में श्रीलंका से छुट्टियां बिता कर लौटे है। अब वह जल्द ही संगीत परफॉर्मेंस की रिहर्सल शुरू करेंगे। सूत्रों के मुताबिक शानदार के फ्लॉप होने से मधु और शाहिद के रिश्ते में कोई फर्क नहीं पड़ा। उनकी दोस्ती फिल्मों की कामयाबी और फ्लॉप होने से आगे है। खबर यह भी है कि शाहिद, मधु के प्रोडक्शन हाउस की एक और फिल्म करने के लिए तैयार है। 

Leave a comment