दीपिका को याद आए शाहरुख

दीपिका को याद आए शाहरुख

बॉलीवुड के बादशाह अभिनेता शाहरुख खान के साथ तीन फिल्में कर चुकीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को उनकी अगामी फिल्म का भाग ना हो पाने को काफी अफसोस है। इस तरह साल 2007 में प्रदर्शित फिल्म ओम शांति ओम में पहली बार शाहरूख के संग दिखाई दी 29 साल की दीपिका 2013 में उनके साथ फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस और 2014 में दीपावली पर जारी हुई फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में भी नजर आई थी। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म बाजीराव मस्तानी से मस्तानी के पोस्टर की रिलीज के अवसर पर संवाददाताओं को बताया कि, मेरे विचार से हमारे बीच बहुत ही अच्छा समीकरण है। इसके सिवा हमें एक-दूसरे की याद भी आती है।

दीपिका आगे कहती हैं कि, बाद में उन्होंने जो फिल्में की, उनमें मुझे अपना न होना अखरा और सेट पर भी मुझे उनकी कमी खलती है। फिल्म बाजीराव मस्तानी निर्देशक संजय लीला भंसाली के निर्देशन में निर्मित एक पीरियड ड्रामा है जिसमें अभिनेता रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा भी अपनी अहम भूमिकाओं है। यह फिल्म 18 दिसंबर को जारी होगी और इसी दिन शाहरूख-काजोल अभिनीत फिल्म दिलवाले भी रिलीज होनी है। कुछ ही दिन पूर्व शाहरुख ने कहा था कि दीपिका उनके लिए भाग्यशाली है।

उन्होंने यह भी कामना की थी कि दीपिका का सौभाग्य उनकी आगामी फिल्म दिलवाले के लिए उन पर भी प्रभाव डाले। इस बारे में पूछने पर दीपिका ने कहा कि, यह बातें उन्हें बहुत ही अधिक उदार भी बना देती हैं जैसे कि वह हमेशा से है। उन्होंने फिल्म ओम शांति ओम और चेन्नई एक्सप्रेस की कामयाबी का श्रेय जितना मुझे दिया, उनका काम उससे कही अधिक अच्छा था। वह मुझे उतना ही पसंद करते हैं जितना मैं उन्हें पसंद करती हू।

फिलहाल, दीपिका को इस बात की चिन्ता नहीं है कि बाजीराव मस्तानी और दिलवाले एक ही समय में रिलीज हो रही है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि दिलवाले सुपरहिट होगी, इसमें बहुत प्रतिभाशाली लोग हैं जिन्होंने उतनी ही कड़ी मेहनत की जितनी कड़ी मेहनत हमने अपनी फिल्म के लिए की है। इस तरह दीपिका कहती हैं यदि फिल्म अच्छी चलती है तो इसका श्रेय उनकी प्रतिभा और कड़ी मेहनत को जाएगा न कि मेरे सौभाग्य को।

 

Leave a comment