
सुपरस्टार शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम अपनी क्यूट अदाओं से आए दिन सिनेप्रमियों का दिल जीतते नजर आते है। हाल ही में शाहरुख खान ने ट्विटर पर अबराम की क्यूट सेल्फी पोज देते हुए एक तस्वीर शेयर की है।
अबराम ने पाउट बनाते हुए यह सेल्फी फिल्ममेकर करण जौहर संग क्लिक करवाई है। इस सेल्फी में करण जौहर और अबराम दोनों ने पाउट बनाया है। करण जौहर ने इस सेल्फी को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, दिलवाले के जश्न से पहले यह रहा दिलवाला अबराम के साथ सबसे लेटेस्ट पाउट शाहरुख खान फिल्म दिलवाले में काजोल संग एक बार फिर अपने रोमांस का जादू बिखेरेंगे। शाहरुख 9 नवंबर को दिलवाले फिल्म की स्टार कास्ट के साथ ट्रेलर लॉन्च करेंगे।

Leave a comment