
फिल्म अभिनेता अनुपम खेर की अगुवाई में फिल्म और कला जगत से जुड़ी हस्तियां शनिवार को मार्च निकाल कर केंद्र सरकार में अपना भरोसा जता रही हैं। अनुपम खेर ने ट्वीट कर बताया कि उनका मार्च जनपथ पर नेशनल म्यूजियम से सुबह 10 बजे शुरू होकर राष्ट्रपति भवन तक जाएगा। पुरस्कार लौटाने वाले कलाकारों और साहित्यकारों के खिलाफ आए अनुपम खेर ने साफ कहा कि कोई उन्हें काम दे या न दे, वह सरकार के कामकाज का समर्थन करेंगे। खेर ने कहा कि देश के बार में लगातार गलत छवि बनाई जा रही है। भारत एक सहिष्णु देश रहा है और रहेगा। वे देश को अपने पेशे से ऊपर समझते है।
खेर के साथ मार्च में मधुर भंडारकर, अनूप जलोटा, मालिनी अवस्थी, प्रियदर्शन, नितिन देसाई, विवेक ओबराय, साहित्यकार नरेंद्र कोहली जैसे लोग साथ दे सकते हैं। ये कलाकार राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौंपेंगे। अनुपम खेर ने कहा कि देश की छवि खराब करने की साजिश रची जा रही है जिसका वे खुलासा करेंगे। अनुपम ने दावा किया कि उनके मार्च को भारी समर्थन मिल रहा है।

Leave a comment