
फिल्मी गलियारों में सलमान खान और आमिर खान की दोस्ती से हर कोई वाकिफ है लेकिन पिछले कुछ दिनों पहले इन दोनों के बीच हुए झगड़े की चर्चा ने भी खूब सुर्खिया बटोरी। इन अफवाहों को सलमान ने निराधार बताया था और अब वो अपने दोस्त की फिल्म दंगल की तारीफ करते नहीं थक रहे है। वे उसे असाधारण फिल्म बता रहे है। हाल ही में सलमान ने आमिर की फिल्म दंगल की तारीफ करते हुए बोलो कि इस फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है। एक इंटरव्यू में सलमान ने कहा, मेरे और आमिर के बीच दरार की इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है, आप जानते हैं कि इसे कैसे लिखा जाता है? वैसा कुछ नहीं था।
सलमान की सुल्तान और आमिर की दंगल पर सलमान बोले कि दोनों फिल्में बेहद अलग है। इन दोनो की आपस में तुलना करना गलत होगा क्योंकि मैं जानता हूं कि आमिर क्या बना रहे है? दंगल एक पिता और उसके दो बच्चों पर बनी शानदार सच्ची घटना पर आधारित कहानी है। मेरी फिल्म रोमांटिक है जो खेल पर आधारित है और इसमें एक इंसान अपने जीवन को वापिस पाने के लिए कैसे संघर्ष करता है, यह दिखाया जाएगा।
सलमान ने यह भी कहा, हमारी दोस्ती पर ध्यान देने के बजाय इस देश में और भी महत्वपूर्ण बातें है। लेकिन, लोग मेरी,आमिर और शाहरूख की दोस्ती के बारे में ही बात करते है। मैं कहता हूं कि हमारा ध्यान रखने के बजाय देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा क्यों नहीं करते? हम सिर्फ कलाकार है, जो अपना काम करने का प्रयास कर रहे है।
Leave a comment