सनी लियोनी ने कहा, चाहूं तो हर दिन एक फिल्म साइन कर सकती हू

सनी लियोनी ने कहा, चाहूं तो हर दिन एक फिल्म साइन कर सकती हू

बॉलीवुड की बेबी डोल सनी लियोनी का कहना है कि उन्हें हर दिन फिल्मों में काम करने के ऑफर मिल रहे है। वर्ष 2०12 में आई फिल्म जिस्म 2 से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाली सनी लियोनी फिल्म इंडस्ट्री में धीरे-धीरे अपनी पहचान बना रही है। इस साल सनी की एक पहेली लीला और कुछ कुछ लोचा है रिलीज हुई है। सनी की इस साल फिल्म मस्तीजादे भी प्रदर्शित होने वाली है जिसमें उन्होंने दोहरी भूमिका निभायी है। 

सनी लियोनी ने बॉलीवुड में सफलता का स्वाद चख लिया है। कभी बॉलीवुड में फिल्म पाने के लिए निर्माताओं के ऑफिस के चक्कर लगाने वाली सनी के आगे आज निर्माताओं की लाइन लगी है। सनी अब फिल्मों को चुनने में अपनी पसंद को ध्यान में रखती हैं। सनी ने कहा कि वह चाहें तो हर दिन एक फिल्म साइन कर सकती हैं लेकिन नहीं करती। वह अब वहीं फिल्में करना चाहती है, जो उनके मन का भाती है। सनी की कुछ फिल्में नहीं चली हो लेकिन उनकी मांग अब भी बनी हुई है। सनी ने कहा उनके दरवाजे पर फिल्म निर्मातों की लाइन लाइन लगी है। 

 

Leave a comment