
कमर्शियल और आर्ट मूवीज में अपनी एक्टिंग से पहचानी जाने वाली अभिनेत्री है तब्बू। हिंदी फिल्मों के साथ-साथ साउथ की तमि ल,तेलुगू,मलयालम,बांग्ला भाषा के साथ उन्होंने अमेरिकी फिल्म में भी काम किया है।इस बेहतरीन अदाकारा का जन्म 4 नवम्बर 1971 में हुआ था। कम बजट की फिल्म लेकिन मजबूत पटकथा के दम पर तब्बू ने हमेशा अपनी प्रतिभा के दम पर दर्शकों से प्रशंसा बटोरी है। इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का पूरा नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है। इनका जन्म हैदराबाद में हुआ था।बॉलीवुड एक्ट्रेस फराह उनकी बड़ी बहन है। तब्बू के माता-पिता का जल्दी ही तलाक होने के कारण तब्बू को उनकी मां ने ही पाल-पोस कर बड़ा किया था।तब्बू ने कहा था कि माता-पिता के डिवोर्स के बाद उन्होंने कभी अपने पिता को नहीं देखा और ना ही क भी जीवन में देखने की इच्छा है। उनके लिए उनकी मां ही पिता समान है।
तब्बू का बुआ शबाना आजमी ने भी हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री है।इसी फिल्मी बैकग्राउंड के कारण तब्बू में एक्टिंग की चाह जगी। महान अभिनेता देव आनंद ने तब्बू को फिल्म हम नौजवान में अपनी बेटी के रूप में पहली बार पर्दे पर उतारा था। उस वक्त वे 14 साल की थी और उन्होंने उस वक्त भी रेप विक्टिम का रोल प्ले किया था।
तब्बू करे दो बार नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।उन्होंने लीड एक्ट्रेस के रूप में पहली फिल्म की थी पहला पहला प्यार,जिसे दर्शको ने पसंद नहीं किया। इसके बाद वे 1994 में अजय देवगन के साथ विजयपथ से वे दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही। तब्बू की बेहतरीन फिल्मों में कुछ ये है। माचिस, हू तू तू, अस्तित्व, विरासत,मकबूल, चीनी कम, बॉर्डर,चांदनी बार,हम साथ साथ है और मीरा नायर की अमेरिकी फिल्म द नेमसे क।
Leave a comment