शाहरूख-काजोल लगते है रियल कपल: वरूण धवन

शाहरूख-काजोल लगते है रियल कपल: वरूण धवन

बी-टाउन का प्रत्येक एक्टर शाहरूख-काजोल की जोड़ी को आइकॉनिक कपल मानता है। इनकी कैमेस्ट्री देख हर कोई हैरान रहता है। युवा दर्शकों को आज भी नई जोडियों के बजाय शाहरूख-काजोल की ही जोड़ी पसंद है। बॉलीवुड सुपरस्टार वरूण धवन भी उनके बहुत बड़े फैन है। वे खुद भी इस कपल की लव कैमेस्ट्री को देखकर अचम्भित है। युवा अभिनेता वरूण धवन शाहरूख-काजोल स्टारर फिल्म दिलवाले में साथ काम कर रहे है। वे शूटिंग शेड्यूल पर इस जोड़ी की कैमेस्ट्री देखकर ताज्जुब में पड़ गए। वरूण ने बताया कि शाहरूख-काजोल की लव कैमेस्ट्री बिलकुल रियल लगती है।वरूण इन दोनों के कॉर्डिनेशन को देखकर आश्चर्य में पड़ जाते है। रील लाइफ की वास्तविक्ता को सच में मिनटों में जीवंत कर देते है शाहरूख-काजोल। इनका आपस का कनेक्शन इतना सधा हुआ है कि शूट पर देखने से लगता है कि जैसे ये सचमुच एक-दूसरे से प्यार करते हो। 

वरूण ने शाहरूख और डायरेक्टर रोहित शेट्टी की बात करते हुए कहा कि सेट पर सब मेरा विशेष ख्याल रखते है। एसआरके और डायरेक्टर रोहित तो मुझे बच्चा ही समझते है। वे मुझे किसी बच्चे की तरह ट्रीट करते है और सेट पर घर जैसा माहौल होने के कारण मुझे काम करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। आपको बता दें कि यह फिल्म सिनेमाघरों में 18 दिसंबर को रिलीज होगी।इसमें एक लंबे अर्से के बाद शाहरूख-काजोल की जोड़ी एक बार फिर स्क्रिन शेयर कर रही है। इस फिल्म में एक्टर वरूण धवन भी महत्वपूर्ण रोल में अभिनेत्री कृति सेनन के साथ नजर आएंगे।  

Leave a comment