विद्या बालन ने जीती ऐश्‍वर्या की जगह

विद्या बालन ने जीती ऐश्‍वर्या की जगह

बॉलीवुड एक्ट्रेेस और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विद्या बालन आ गईं हैं फिर से सुर्खियों में। दरअसल उनका नाम चर्चा में आया फिल्मै दुर्गा रानी सिंह में मुख्यं किरदार के रूप में चुने जाने को लेकर। बताते चलें कि इससे पहले इस किरदार के लिए ऐश्वर्या राय बच्चान को चुने जाने की खबर थी। वहीं विद्या का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि उन्होंने निर्देशक सुजॉय घोष की फिल्म दुर्गा रानी सिंह में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की जगह ली है या नहीं।

याद दिला दें कि 2012 में रिलीज हुई हिट थ्रिलर फिल्म कहानी के निर्देशक के साथ मनमुटाव होने के बाद विद्या बालन ने कुछ ही दिन पहले फिल्म कहानी के निर्देशक से बातचीत करके उनसे अब सुलह कर ली है। इसके अलावा सूत्रों से मिली जानकारी पर गौर करें तो सामने आता है कि घोष ने उन्हें जीवनी आधारित फिल्म दुर्गा रानी सिंह की पेशकश भी की है। 

बता दें कि पहले यह भी माना जा रहा था कि ऐश्वर्या इस फिल्म का भाग होंगी। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने फिल्म में ऐश्वर्या की जगह ले ली है। इस पर उन्होंने बेखबर अंदाज में कहा कि उन्हें इसकी किसी भी प्रकार की कोई जानकारी बिल्कुल नहीं है। उन्हें नहीं पता कि ऐश का फिल्म  में क्या किरदार है और उन्हेंं उन्होंने कैसे बदला है। बताते चलें कि मुंबई में आयोजित 17वें जियो एमएएमआई मुंबई फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान संवाददाताओं ने विद्या बालन से यह सवाल पूछा था। इस तरह ऐश्वर्या से पूर्व इस फिल्म की पेशकश अभिनेत्री कंगना रनोट को भी की गई थी। उन्हें भी फिल्म  में रिप्लेस कर दिया गया था।

 

Leave a comment