काफी कमाल की रही भज्जी-गीता की संगीत सेरोमनी

काफी कमाल की रही भज्जी-गीता की संगीत सेरोमनी

29 अक्टूबर को परिणय सूत्र में बंधने वाले क्रिकेटर हरभजन सिंह और अभिनेत्री-मॉडल गीता बासरा की संगीत सेरोमनी काफी कमाल की रही है। उम्मीद के मुताबिक इस संगीत में जमकर लोग थिरके जिसमें भज्जी और गीता के पैर भी शामिल थे। इस संगीत समारोह में तड़का उस समय और लग गया जब गायक मीखा सिंह ने अपने सुरों की तान छेड़ी। इस मस्त-मस्त संगीत समारोह में कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने भी शिरकत की। संगीत समारोह में भज्जी ने पिंक कलर की टर्बन पहना था तो वहीं गीता ग्रीन कलर के लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही थी।

 

Leave a comment