
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री विद्या बालन आगामी टेलीविजन शो मिशन सपने में एक कुली का काम करते हुए नजर आएंगी। इस तरह शो मिशन सपने में मनोरंजन क्षेत्र की कुछ जानी-मानी हस्तियों को एक दिन के लिए आम आदमी की पेशेवर जिंदगी जीते हुए भी दिखाया जाएगा। इस शो में सेलिब्रिटी अपनी समक्ष और सितारा शख्सियत का इस्तेमाल करते हुए बिजनेस को और अधिक बेहतर करने का भी प्रयास करेंगे। सेलिब्रिटी द्वारा कमाया हुआ पैसे को 100 गुना करके उस शख्स को दे दिया जाएगा जिसका काम वह कर रहे है। इस शो के लिए विद्या ने राजस्थान की पहली महिला कुली मंजू को सहायता के लिए चुना है।
इस प्रकार विद्या ने अपने एक बयान में कहा कि, लोगों के मध्य प्रसिद्ध होने के नाते अनेक बार हम अधिकतर लोगों की दिक्कतों और संघर्ष को भी भूल जाते है। मंजू की जिंदगी जीना मेरे लिए काफी जानकारी वाला अनुभव रहा है। वह बहुत परेशानियों का भी सामना करती है और खासतौर पर पूरी तरह पुरषों के प्रभुत्व वाले पेशे में काम करके जहां माना जाता है कि महिलाएं कुली का काम नहीं कर सकती।
उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि शो मिशन सपने के जरिए मैं मंजू की जिंदगी में कुछ परिवर्तन ला पाई हू। मुझे वाकई भरोसा है कि मैं उसके बच्चों का भविष्य बनाने में पूरा योगदान दे सकूंगी। शो मिशन सपने के पहले सीजन में सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान, वरुण धवन, करण जौहर और रणबीर कपूर आदि अभिनेता नजर आएंगें। इस तरह दूसरे सीजन में मनोरंजन जगत के कुछ और नाम भी इसके संग जुडेंगे।
Leave a comment