
बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपनी बेटी द्वारा आयोजित आर्ट एक्जीबिशन से एक पेंटिंग खरीदी है। आमिर की बेटी इरा का यह पहला आर्ट एक्जीबिशन है। आमिर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म दंगल की शूटिंग में मसरूफ है। आमिर ने टिवटर पर लिखा, मेरी बेटी इरा की पहली एक्जीबिशन जहां से मैंने एक पेंटिंग खरीदी है। इसका नाम द टाइगरस नेस्ट है।
आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता के दो बच्चे इरा और जुनैद है। आमिर ने रीना से तलाक के बाद फिल्मकार किरन राव से शादी कर ली थी। किरन और उनका एक बेटा आजाद राव खान भी है।

Leave a comment