जल्द ही शादी करेंगी आसिन

जल्द ही शादी करेंगी आसिन

बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन के फैन्स के लिए एक खुश खबरी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये अभिनेत्री 26 नवंबर को दिल्ली में शादी के बधंन में बधंने जा रही है। बता दें कि असिन माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने शादी कर रही है। असिन की पिछली फिल्म ऑल इज वेल की शूटिंग के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। शादी की तैयारिय जोर-शोर से शुरू हो गई है। खबरों के अनुसार शादी समारोह बेहद निजी रखा गया जाएगा और इसमें दोनों परिवारों के करीबी ही शामिल हो सकेंगे। यह शादी एनएच-8 पर मौजूद एक होटल में होगी। शादी के बाद अगले दिन ही शहर के वेस्ट इंड ग्रीन्स में रिलेप्शन पॉर्टी भी रखी गई है।

इसके बाद 28 या 29 नवंबर को असिन बॉलीवुड हस्तियों के लिए रिसेप्शन का आयोजन करेंगी। बता दें कि पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान अपने रिलेशनशिप की बात कबूलते हुए कहा था, मैं और राहुल पिछले चार साल से रिलेशन में हैं और इस साल के आखिर तक हम शादी कर लेंगे।

 

Leave a comment