
अभी कुछ समय पहले बॉलीवुड के पाकिस्तानी कलाकारों के बारे में शिवसेना ने कहा था कि इन कलाकारों को फिल्म में नही लेना चाहिए इस पर बॉलीवुड के कुछ सितारे पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में आगे आये है। बॉलीवुड के सितारों ने कहा है कि किसी को भी कला का गला घोटने की कोई जरूरत नहीं है। शिवसेना ने पहले गुलाम अली का शो भी नहीं होने दिया था उनके शो को भी रद्द कर दिया था। शिवसेना ने कहा है कि वे महाराष्ट्र में किसी भी पाकिस्तानी क्रिकेटर या एक्टर को नहीं आने देंगे।
ब्यूटी एंड द बीस्ट प्रीमियर में बॉलीवुड की कई हस्तिया आई थी। बॉलीवुड के कलाकारों ने कहा है कि शिवसेना अपनी राजनीती को फ़िल्मी दुनिया से दूर रखे. वे कलाकारों को महाराष्ट्र में क्यों नहीं आने देना चाहते है इसके पीछे वे क्या चाहते है कोई नहीं जानता है। इस बात को अनुराग बासु ने कहा है। अनुराग ने कहा है कि जब पाकिस्तान की कुछ फिल्मो को रिलीज किया गया था तब यह शिवसेना क्यों सामने नहीं आई।
कबीर खान ने भी कहा है कि राजनीती और संस्कृति दोनों अलग चीज़े है दोनों को अलग ही रखना चाहिए। कबीर खान बजरंगी भाईजान जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके है। बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने भी कहा है कि कला के ऊपर कोई भी पाबंदी नहीं लगाना चाहिए। सोहा ने भी कहा है कि यह पूरी तरह से गलत है। निर्देशक मोहित सूरी ने भी कहा है कि कला पर कोई भी रोक नहीं लगा सकता है सभी को अपनी कला दिखाने का स्वतंत्र रूप से अधिकार है।
Leave a comment