BIG BOSS 9: मंदाना की तबीयत हुई खराब

BIG BOSS 9: मंदाना की तबीयत हुई खराब

ऐसा लग रहा है कि रिएलिटी शो बिग बॉस 9 में ट्रबल बढ़ता ही जा रहा है। शो के 10वें दिन में सारे कंटेस्टेंट्स लगान टास्क को करते दिखे। टास्क की वजह से मंदाना ने चोरी की और फिर गुस्से में सारे रूल्स भी तोड़ दिए। लगान टास्क के बारे में बिग बॉस ने कहा था कि आप इस टास्क को मेहनत से जीतें या चालाकी से ये आपके हाथ में है। ऐसे में कीथ और मंदाना ने चोरी करने की सोची। मंदाना ने अमन और किश्वर के मटके में से पैसे चुरा लिए। इस पर बाकी कंटेस्टेंट्स ने उनका विरोध किया। सिक्के ना गिनने देने पर गुस्से में मंदाना ने माइक निकाल दिया और कीथ के साथ अपना बंधन भी तोड़ दिया। आखिरकार मंदाना को मनाने के लिए बिग बॉस को उनसे बात करनी पड़ी।

धूप में टास्क करने की वजह से मंदाना की तबीयत खराब हो गई और वो बेहोश हो गई। उनकी ऐसी हालत देखकर भी कोई मदद के लिए नहीं आया। केवल मंदाना के पार्टनर कीथ ही उन्हें वॉशरूम से घर में लाए, तब जाकर अमन ने उनकी थोड़ी मदद की। इसके बाद भी केवल कीथ और रोशेल ही मंदना का ध्यान रखते नजर आए और बाकी घरवाले अपने में ही बिजी रहे। 

 

Leave a comment