
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और शाहिद कपूर की फिल्म शानदार ने पहले दिन शानदार कमाई की है। ये फिल्म दशहरा के दिन यानि छुट्टी के दिन रिलीज कल रिलीज हुई थी और इसे बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपेनिंग मिली थी। शाहिद आलिया की इस फिल्म ने पहले दिन 13.10 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही यह आलिया और शाहिद की पहले दिन इतनी ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है। आपको बता दें कि इससे पहले रिलीज हुई शाहिद की फिल्म हैदर ने पहले दिन 6.14 करोड़ की कमाई की थी। वहीं इस साल रिलीज हुई आलिया भट्ट की फिल्म हाइवे ने 3.42 करोड़ और टु स्टेटस ने पहले दिन 12.42 करोड़ की कमाई थी।
आपको बता दें कि इस फिल्म को एबीपी न्यूज़ ने दो स्टार दिए है। समीक्षक यासिर उस्मान के मुताबिक ये फिल्म बिल्कुल भी शानदार नहीं है लेकिन छुट्टी होने का फायदा इस फिल्म को मिला है। वो फिल्म जिसे पिछले साल की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक क्वीन बनाने वाले विकास बहल ने निर्देशित किया हो, जिसमें शाहिद कपूर, आलिया भट्ट और पंकज कपूर जैसे एक्टर्स हो, जिस फिल्म का नाम ही शानदार हो, उससे उम्मीद तो बंध ही गई थी। अफ़सोस शानदार बिलकुल शानदार नहीं है।
फ़िल्म का संगीत अच्छा है लेकिन एक के बाद एक गीत अचानक आते हैं और गुज़र जाते है। ख़ास बात ये है कि फिल्म के सबसे सीन और गीत वही हैं जो आप फिल्म के ट्रेलर्स में देख चुके है। उससे ज़्यादा कोई उम्मीद ना रखे। फिल्म में एक गीत है जिसके बोल हैं रायता फैल गया। ये तीन शब्द इस फिल्म को बयां करने के लिए काफ़ी है। शानदार रायता फैल गया है।
Leave a comment