
कुछ ही दिन पूर्व यह खबर आई थी कि निर्देशक अश्विनी धीर की फिल्म हैपी न्यूज के लिए बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सोनम कपूर को साइन किया गया है किन्तु आधाकारिक सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि यह पूरी तरह से केवल मात्र एक अफवाह है। इस प्रकार सोनम का लाइन अप काफी सॉलिड भी है और उनकी आगामी फिल्म निर्देशक सूरज बडज़ात्या की प्रेम रतन धन पायो है और उसके बाद वह निर्देशक राम माधवानी की फिल्म में नीरजा भनोट के रोल में भी है।
वह अब बहुत ही जल्द अपनी बहन रिया कपूर के प्रोडक्शन की फिल्म बैटल फॉर बिटोरा की शूटिंग भी प्रारम्भ शुरू करने को है और उन्होंने एक अन्य फिल्म भी साइन की है। जिसकी शूटिंग आगामी वर्ष मध्य में प्रारम्भ भी होनी है। जानकारी के तौर इस समय सोनम काफी बिजी भी दिखार्द दे रही हैं।

Leave a comment