
पूर्व मिस युनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन अब नये अवतार में नजर आयेंगी। सुष्मिता सेन कॉमेडी सुपरस्टार शौ को जज कर रही है। इसी के तहत सुष्मिता ने नया लुक अपनाया है उनको नया लुक देने वाली अनीषा जैन ने दिया है। और उनकी नई ड्रेस जुहैर मुराद ने डिजायइन किया है। इस बारे में सुष्मिता कहती है। कि उनका नया लुक उन्हें पहले से ही पसंद है और इस तरह से से डिजाइन कपड़े शुरू से पहली पसंद रहे है। सुष्मिता सेन फिलहाल फिल्मों में कम ही दिखाई दे रही है। सुष्मिता कहती हैं अच्छी स्क्रिप्ट और कहानी के बिना फिल्में करने में मजा नहीं आता अच्छी कहानी ना होने की वजह से फिल्में करने में मुझे दिलचस्पी नहीं है। सुष्मिता ने अभी हाल ही में एक बंगाली फिल्म भी की है जिसको लेकर वो काफी चर्चा मे भी आई थी।

Leave a comment