किक 2 में दोबारा मौका ना मिलने से निराश नहीं है रणदीप हुड्डा

किक 2 में दोबारा मौका ना मिलने से निराश नहीं है रणदीप हुड्डा

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा कि वह सलमान खान अभिनीत किक 2 का हिस्सा बनना पसंद करेंगे लेकिन अगर उन्हें यह फिल्म नहीं मिलती है तो उन्हें इसका मलाल नहीं होगा। रणदीप ने सलमान खान की किक में पुलिस कर्मी की भूमिका निभाई थी जिसकी काफी प्रशंसा की गई थी। साजिद नाडियावाला निर्देशित यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। अब साजिद और सलमान किक की दूसरी किस्त पर काम कर रहे है। रणदीप ने कहा कि सीक्वल के लिए उनसे संपर्क नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, मुझसे अभी तक संपर्क नहीं किया गया है। मैं नहीं जानता कि इसके साथ क्या हो रहा है। अगर पेशकश की जाती है तो मैं इसका हिस्सा बनना पसंद करुंगा। लेकिन अगर मुझे यह फिल्म नहीं मिलती है तो मैं एक कोने में बैठकर मलाल नहीं करने जा रहा हू। यह उनकी पसंद है। मैं सलमान और साजिद दोनों को पसंद करता हू।

वहीं सीक्वऔल में जैकलीन भी नहीं होगी इसकी पुष्टि खुद सलमान ने कार्यक्रम के दौरान की थी। फिल्मस के लिए नयी फीमेल लीड की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक किसी का नाम सामने नहीं आया है। रणदीप जल्द  ही आगामी फिल्मल मैं और मि. चार्ल्सा में दिखाई देंगे। अब देखना होगा कि साजिद किन नये करेक्टीर्स को लेकर फिल्म  को नयापन देते है।

 

Leave a comment