
मेघना गुलजार निर्देशित तलवार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही है। फिल्म ने अपने शुरुआती सप्ताह के अंत में 9.25 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म ने रिलीज के दिन यानी शुक्रवार को तीन करोड़ रुपए कमाए। सप्ताहांत की ओर बढ़ते हुए इसकी कमाई में इजाफा देखा गया। इसने शनिवार और रविवार को क्रमश: 2.75 करोड़ व 3.5 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और आने वाले दिनों में इसकी कमाई बढ़ने की संभावना है।
कोंकणा सेन और इरफान खान की मुख्य भूमिका वाली तलवार चर्चित आरुषि-हेमराज हत्याकांड पर आधारित है। फिल्म 16 करोड़ रुपए के बजट से बनी है। गौरतलब है कि इसी के साथ रिलीज हुई अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली सिंह इज ब्लिंग ने अपने पहले सप्ताहांत में 54.44 करोड़ रुपये कमाए है।

Leave a comment