प्यार का पंचनामा 2 है असल जिंदगी से प्रेरित

प्यार का पंचनामा 2 है असल जिंदगी से प्रेरित

2011 में आई प्यार का पंचनामा की सीक्वल इस महीने की 16 तारीख को रिलीज हो रही है। खास बात ये है कि इसकी कहानी निर्देशक लव रंजन और निर्माता अभिषेक पाठक के जीवन से जुड़ी है। लव कहते है, मैंने भी एक-दो ब्रेअकप के बाद समझ लिया था कि मैं लव अफेयर बर्दाश्त नहीं कर सकता। मेरे एक ब्रेअकप (2010) के तीसरे दिन मैं गोवा गया था और वहीं पर अपने रिश्तों से जोड़ते हुए लव स्टोरी लिखी। कई किस्से निजी थे उसमें। फिल्म युवाओं को पसंद आई। सीक्वल में भी कई हिस्से मेरी व अभिषेक की जिंदगी के है।

अभिषेक बताते है, अभी मैं काफी समय से सिंगल हूं लेकिन जितनी बार सिंगल हुआ वो अनुभव फिल्म में शामिल है। लव और मैं काफी समय से साथ हैं तो इसे मेरी पर्सनल बातें पता रही हैं। उसने फिल्म की कहानी में बहुत कुछ जोड़ दिया। ये कहानी लड़कों का नजरिया बता रही है लेकिन गौर करो तो लड़कियों की भी यही समस्या है। मुझे तो एक ही सफेद रंग पता है लेकिन लड़कियों को तो हर रंग के पांच सब-कलर पता होते है।

 

Leave a comment