झलक के फिनाले में कंटेस्टेंट का हौसला बढ़ाते दिखाई देंगे आलिया-शाहिद

झलक के फिनाले में कंटेस्टेंट का हौसला बढ़ाते दिखाई देंगे आलिया-शाहिद

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट टेलीविजन डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा रीलोडेड के ग्रैंड फिनाले की रौनक बढ़ाएंगी। शो में वह फिल्म शानदार के को एक्टर शाहिद कपूर के साथ थिरकती नजर आएंगी। शो से जुड़े एक सूत्र ने कहा, फिनाले में आलिया सिर्फ मौजूद ही नहीं होंगी, बल्कि वह झलक के कंटेस्टेंट का हौसला भी बढ़ाएंगी। वह अपनी आने वाली फिल्म शानदार के गाने पर शाहिद के साथ परफॉर्म भी करेंगी।

टीवी चैनल कलर्स पर आने वाले इस शो में शाहिद, मलाइका अरोड़ा खान, लॉरेन गोटलीब और गणेश हेगड़े के साथ जज के पैनल का हिस्सा है। झलक दिखला जा रीलोडेड का फिनाले 10 अक्टूबर को ऑन एयर होगा।

Leave a comment