दिया और बाती हम के अनस राशिद बने सिंगर

दिया और बाती हम के अनस राशिद बने सिंगर

अनस राशिद ने अपने टीवी सीरियल दीया और बाती हम के लिए गाना गाया। अनस ने कहा कि उनके लिए यह गाना आसान नहीं था। स्टार प्लस पर प्रसारित धारावाहिक में सूरज का किरदार निभा रहे अनस ने शो के विशेष और दर्द भरे शीर्षक गीत के लिए अपनी आवाज दी। इस गीत के लिए अनस ने खुद ही पहल करते हुए प्रोडक्शन हाउस से गाने की अनुमति ली।

अनस ने कहा, गाना आसान नहीं है। आपके दिमाग में काफी चीजें चलती है। हालांकि, मैंने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि मेरी कोशिश बेकार न हो। मैंने अपने दिल से यह गाना गाया। उन्होंने कहा कि यह शीर्षक गीत काफी दिल छू लेने वाला है और यह शो में सूरज की भावनाओं को दर्शा रहा है। 

 

Leave a comment