जानिए, आखिरकार किसने गिफ्ट की शाहरुख को बाईक

जानिए, आखिरकार किसने गिफ्ट की शाहरुख को बाईक

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इनदिनों रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म दिलवाले का लेकर खासा व्यस्त है। वहीं रोहित ने किंग खान को हार्ले डेविडसन बाइक गिफ्ट की है। शाहरुख ने बाइक के साथ अपनी एक ब्लैनक एंड व्हांइट फोटो अपने फैंस के लिए ट्विटर पर शेयर की है। फिल्म  में काजोल, वरुण धवन और कृति शैनन भी मुख्य भूमिका में है। शाहरुख ने तस्वीर पोस्टर करते हुए लिखा, रोहित ने मुझे यह‍ बाइक रोजाना काम पर पहुंचने के लिए दी है। रोहित और शाहरुख इससे पहले फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में साथ काम कर चुके है। फिल्म बॉक्स ऑॅफिस पर सुपरहिट रही थी। दिलवाले में शाहरुख कूल कार स्टंट करते भी दिखाई देंगे।

वर्ष 2010 की सुपरहिट फिल्म माई नेम इज खान के बाद इस फिल्म  में पांच साल बाद शाहरुख-काजोल साथ नजर आनेवाले है। दोनों के पेयर को दोबारा पर्दे पर देखने के लिए दर्शक भी खासा उत्साहित है। हाल ही फिल्म  के एक रोमांटिक गाने की शूटिंग बर्फ भारी वादियों में हुई थी। वहीं इस गाने को अबतक का सबसे रोमांटिक गाना बताया जा रहा है।

 

Leave a comment