मुंबई की लोकल ट्रेनों में हुए धमाके के फैसले पर बॉलीवुड सितारो ने जताई सहमति

मुंबई की लोकल ट्रेनों में हुए धमाके के फैसले पर बॉलीवुड सितारो ने जताई सहमति

बॉलीवुड फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर, एक्टर अनुपम खेर सहित अन्य फिल्मकारों ने कहा है कि 11 जुलाई 2006 में मुंबई की लोकल ट्रेनों में हुए लगातार धमाकों के मामले में न्याय की जीत हुई। इसमें एक विशेष अदालत ने पांच दोषियों को मौत की सजा सुनाई जबकि सात अन्य को उम्र कैद की सजा सुनाई। खेर ने फैसले को थोड़ी देर से आया बताते हुए कहा कि न्याय थोड़ी देर से ही सही लेकिन मुझे लगता है कि निष्पक्ष फैसला हुआ और इस तरह इसने निष्कर्ष तक आने के लिए वक्त लिया। उन्होंने कहा, जहां तक सुरक्षा का सवाल है मुझे लगता है कि हमें इस दिशा में काम करने की जरूरत है। हमें सतर्क रहना होगा। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक भंडारकर ने कहा कि हालांकि जीवन को हुई क्षति की भरपाई नहीं हो सकती लेकिन न्याय की जीत हुई।

फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट ने कहा कि वह दोषियों को दी गई सजा का पूरी तरह से समर्थन करते हैं। इस फैसले ने एक सुरक्षित माहौल बनाने के लिए पहल किए जाने की अपील की। उन्होंने कहा, मैं न्यायपालिका का समर्थन करता हूं। हमें अपनी न्याय प्रणाली में विश्वास है। यह थोड़ी देर से हुआ लेकिन मुझे लगता है कि सभी साक्ष्यों का मूल्यांकन करने के बाद यह हुआ। उन्होंने कहा, जब सुरक्षा की बात आती है तो हमें काफी दूर जाना होगा। हमें बेहतर और सुरक्षित माहौल बनाने की जरूरत है। हम अभी तक आतंकवादी खतरों के जोखिम में है।

 

Leave a comment