
ऐसा लगता है कि सुपरस्टार शाहरूख खान जबसे सायना नेहवाल से मिलकर आए हैं उन्हें बैडमिंटन से प्यार हो गया है। तभी तो दिलवाले की शूटिंग के दौरान आजकल शाहरूख अक्सर ही बैंडमिंटन खेलते नजर आ रहे है। बताते चलें कि आजकल शाहरूख खान हैदराबाद में फिल्म दिलवाले की शूटिंग कर रहे है। शाहरूख ने ये तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर डाली है और सायना नेहवाल को सावधान रहने को कहा है। शाहरूख ने लिखा है, अपनी अंदर की नकारात्मकता को बाहर निकालने के लिए पसीने बहाने से बेहतर कुछ भी नही। सायना सावधान रहे। शाहरूख खान जहां कहीं भी रहते हैं एक्सरसाइज करते रहते है। इससे पहले जब शाहरूख बुल्गारिया में इस फिल्म की शूटिंक कर रहे थे उस वक्त वे अक्सर ही साइकिल चलाते दिख जाते थे जोकिक उन्हें डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने गिफ्ट की थी।
कुछ ही दिनों पहले जब सायना को यह पता चला कि शाहरूख उनके शहर हैदराबाद में हैं तो उन्होंने मिलने की इच्छा जताई। बस फिर क्या था ये दोनों मिले और खूब मस्ती की। शाहरूख ने तस्वीरें भी पोस्ट की। शाहरूख ने जो तस्वीर डाली उसमें वह और साइना बैडमिंटन रैकेट ले कर पोज दे रहे थे। साइना के रैकेट में जाली नहीं है और शाहरूख ने लिखा है कि साइना को हराने का यही एकमात्र तरीका है। तो हम तो यही कहेंगे कि शाहरूख आप ऐसे ही खेलते रहें और फिट रहे। फिलहाल आपको बता दें कि रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म दिलवाले 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। इसमें वरुण धवन कृति सैनन, बोमन ईरानी और विनोद खन्ना प्रमुख भूमिका में है।
Leave a comment