
रितिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान का नाम पिछले कुछ समय से एक्टर अर्जुन रामपाल के साथ जोड़ा जा रहा है। यही नही, ऐसी अफवाहें भी हैं कि शायद रितिक से तलाक के बाद सुजैन दूसरी शादी के बारे में सोच रही है। बुधवार को सुजैन ने इन सभी अफवाहों को एक सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि जिन अफवाहों में फैमिली और ह्यूमन फीलिंग्स पर फब्तियां कसी जाती है, वो बातें तकलीफदेह होती है। सुजैन प्रोफेशन से एक इंटीरियर डिजाइनर है। काफी लंबे अरसे बाद वो मीडिया के सामने खुलकर आईं और रितिक के एक करीबी दोस्त के साथ अपनी दूसरी शादी की अफवाह को नकार दिया। अर्जुन रामपाल के साथ उनके रिलेशन को लेकर जो बातें उठती आई हैं उनकी भी सुजैन ने कड़ी निंदा की। शुरुआत में ऐसा माना जा रहा था कि रितिक और सुजैन के अलग होने के पीछे कि वजह अर्जुन रामपाल ही थे। कुछ दिन पहले सुजैन और अर्जुन मुंबई की एक कॉफी शॉप में भी साथ दिखे थे।
अपनी सफाई में सुजैन ने कहा, अगर मेरी मीटिंग कि गलत खबरें मीडिया में उछाली जाती हैं तो यह प्रेस की गैर-जिम्मेदाराना हरकत है। मीडिया को समझना चाहिए कि ऐसी झूठी अफवाहों से कई बार तकलीफ पहुंचती है। मैं एक सिंगल वर्किंग मदर हूं और मुझे खुद पर गर्व है। बीते जमाने के एक्टर सनज खान कि बेटी सुजैन के 2 बेटे है, रेहान और रीदान. 4 साल कि डेटिंग के बाद सुजैन ने रितिक से साल 2000 में शादी कि थी। लेकिन अपनी शादी की 13वीं सालगिरह से पहले ही दिसंबर 2013 में दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया। 30 अप्रैल 2014 को दोनों ने कोर्ट में तलाक का केस दर्ज किया जिसका फैसला पिछली साल नवंबर में हो गया।
Leave a comment