
सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म प्रेम रतन धन पायो का नया पोस्टर सामने आया है। इसमें सलमान एक्ट्रेस सोनम कपूर के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे है। पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट (12 नवंबर) को हाई लाइट किया गया है। खुद सलमान ने इस पोस्टर को ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, Prem Ratan Dhan Payo Posted #PremRatanDhanPayo @prdp @rajshri हिंदी के अलावा यह पोस्टर अंग्रेजी और उर्दू में भी रिलीज किया गया है।
बता दें कि सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान और सोनम के अलावा, अनुपम खेर, नील नितिन मुकेश, स्वरा भास्कर, संजय मिश्रा और राकेश बेदी भी अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का एक अन्य पोस्टर और लोगो पहले ही रिलीज किया जा चुका है। ट्रेलर 1 अक्टूबर को लॉन्च होगा।

Leave a comment