लेडी गागा ने अपने गाने में उठाया यौन उत्पीडन का मुद्दा

लेडी गागा ने अपने गाने में उठाया यौन उत्पीडन का मुद्दा

हमेंशा अपनी डे्रस व मैकअप के कारण सुर्खियों में रहने वाली हॉलीवुड पॉप स्टार लेडी गागा इस बार अपने नए गाने को लेकर सुर्खियों में आ गई है। दरअसल, गागा ने अपने नए गाने टिल इट हैपन्स टू यू के जरिए यौन उत्पीडऩ के मुद्दे को उठाया है। इस गाने के लिए म्यूजिक डियाने वैरेन ने दिया है। एस शोबिज के अनुसार पोकर फेस जैसा हिट गीत देने वाली गागा ने अपने नए गाने को डाक्यूमेंट्री द हंटिंग ग्राउंड के लिए रिकॉर्ड किया है जो आईट्यून पर सुना जा सकता है। इस डाक्यूमेंट्री में अमेरिका के कॉलेज परिसरों में होने वाले बलात्कार के मामले को उठाया गया है।

 

Leave a comment