रणवीर को फिल्म के लिए अशुभ मानते है निर्देशक इम्तियाज अली

रणवीर को फिल्म के लिए अशुभ मानते है निर्देशक इम्तियाज अली

दीपिका पादुकोण ने हाल में कहा कि नाकाम फिल्मों के लिए रणबीर कपूर को अकेले दोषी नहीं ठहराया जा सकता। लेकिन इस जोड़ी की अगली फिल्म तमाशा के निर्माता-निर्देशक ऐसी योजना बना रहे हैं कि फिल्म के प्रमोशन की असली बागडोर दीपिका के हाथों में रहे। सफलता समीकरणों को बदल देती है। यही कारण है कि निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म तमाशा के प्रमोशन में दीपिका पादुकोण को आगे और रणबीर कपूर को पीछे रखे जाने की खबरें आ रही हैं। फिल्म का ट्रेलर आगामी 22 तारीख को रिलीज होना है। निर्माता-निर्देशक इसके प्रमोशन की योजनाओं में जुटे है। फिल्म 25 नवंबर को थियटरों में आएगी। सूत्रों की मानें तो निर्माता रणबीर कपूर को लेकर चिंतित हैं क्योंकि बीते दो बरस में उनकी बेशरम, रॉय और बॉम्बे वेलवट जैसी बड़ी फिल्में नहीं चली है।  

Leave a comment