4 लाख से ज्यादा बिक चुकी है सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड

4 लाख से ज्यादा बिक चुकी है सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड

4-5लाख यूनिट बिक चुके हैं, गैलेक्सी फोल्ड के फीचर्स

सिर्फ आधे साल के भीतर सैमसंग ने अपने नए फोन गैलेक्सी फोल्ड के 4 लाख से ज्यादा यूनिट बेच दिए करीब 164 लाख कीमत के इस नए फोन ने सिर्फ तीन महीनों में इतने हैंडसेट बेच कर सभी को चौंका दिया है इस परफॉर्मेंस को देखते हुए कंपनी ने इस साल इसका नया वर्जन लॉन्च करने का भी फैसला कर लिया है

गैलेक्सी फोल्ड के फीचर्स- सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड, सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड में 73इंच इन्फिनिटी फ्लेक्स डायनामिक AMOLED डिस्प्ले है, इसमें एक और 46इंच का एचडी + सुपर AMOLED डिस्प्ले भी है, इसके कवर पर 10MP का सेल्फी कैमरा है, जबकि इनर फ्लेक्सिबल स्क्रीन के ऊपर 10MP + 8MP का डुअल कैमरा सेटअप है बैक में 12MP +16MP +12MP  का रीयर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, भारत में इस फोन में Exynos 9825 SoC प्रोसेसर मिल सकता है, गैलेक्सी फोल्ड में 12GB रैम और 512GB की इंटरनल मेमोरी है, हालांकि कंपनी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है , सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड में 4,380 mAh  की बैटरी है जो शानदार पावर बैकअप प्रोवाइड कराएगा।

Leave a comment