26 हजार आइसक्रीम स्टिक...मां-बेटी ने किया कमाल, सिंगापुर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

26 हजार आइसक्रीम स्टिक...मां-बेटी ने किया कमाल, सिंगापुर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

Rangoli has made it to the Singapore Book of Records: रंगोली...ये एक ऐसी चीज है जिससे हर तीज-त्योहारों पर अपने घरों को सजाने के लिए बनाई जाती है। रंगोली से घरों में एक अलग-सी चमक देखी जाती है। हिंदू धर्म में इसे बनाना बेहद खास माना जाता है। इसके लिए कॉम्पिटिशन भी किए जाते है जिसमें विजेताओं को इनाम दिया जाता है ये इनाम कोई टॉफी भी हो सकती है तो कई बार पैसे भी दे जाते है। इसके अलावा स्कूल-कॉलेजों में गणतंत्र दिवस और 15 अगस्त पर इसको लेकर काफी कॉम्पिटिशन करवाए जाते है।

मां-बेटी ने किया कमाल

कई लोगों को इससे बनाने का इतना शोक चढ़ जाता है कि वह इस कला में कितना आगे चला जाता है इसका वह खुद भी नहीं जान पाता है। ऐसे में एक मां-बेटी ने कमाल करके दिखा दिया है और एक रंगोली बनाकर दिखा दी है जिसने सिंगापुर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बनाई है। दरअसल सुधारवी और उसकी बेटी रक्षिता ने 26,000 आइसक्रीम स्टिक का उपयोग करके 6-बाई-6 मीटर की रंगोली बनाई है। इस रंगोली ने सिंगापुर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बनाई है।

6-बाई-6 मीटर की शानदार बनाई रंगोली

वहीं इतना ही नहीं इससे पहले भी मां-बेटे ने काफी रिकॉर्ड बना रखे है। 2016 में यहां 3,200 वर्ग फुट की रंगोली बनाकर सुधारवी ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया था। बता दें कि 2016 में सुधारवी की बेटी रक्षिता ने लिटिल इंडिया परिसर में चल रहे पोंगल उत्सव में आयोजित एक  सांस्कृतिक  कार्यक्रम में भाग लिया और शानदार रंगोली बनाई थी।

रंगोली में इस प्रसिध्द विद्वानों की बनाई रंगोली

इसके अलावा अब मां-बेटी ने 6-बाई-6 मीटर की रंगोली बनाई है। इस रंगोली को बनाने में एक महीने का समय लगा। इस रंगोली में प्रसिद्ध तमिल विद्वान-कवियों तिरुवल्लुवर, अव्वैयार, भारथियार और भारतीदासन की छवी देखने को मिल रही है। यह कलाकृति तमिल सांस्कृतिक संगठन 'कलामंजरी' को बखूबी दर्शा रही था। मशहूर रंगोली आर्टिस्ट रवि आमतौर पर रंगोली बनाने के लिए चावल के आटे, चॉक और चॉपस्टिक का उपयोग करती थी, लेकिन इस बार उन्होंने आइसक्रीम स्टिक पर ऐक्रेलिक का इस्तेमाल किया है, जो वाकई काबिले तारीफ है।

Leave a comment