Zim vs Ire 1 ODI: जिंबाब्वे के युवा बल्लेबाज ने रचा इतिहास, सचिन और कोहली जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

Zim vs Ire 1 ODI: जिंबाब्वे के युवा बल्लेबाज ने रचा इतिहास, सचिन और कोहली जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

Brian Bennett Creates Record In ODI: जिंबाब्‍वे और आयरलैंड के बीच हरारे में शुक्रवार को पहला वनडे मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में जिंबाब्‍वे के 21 वर्षीय युवा ओपनर बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने इतिहास रच दिया है। बेनेट ने 163 गेंदों में 169 रन बनाकर क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों का रिकॉर्ड धवस्त कर दिया है। वो वनडे फॉर्मेट में 150 या अधिक रन बनाने वाले जिंबाव्वे के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। इस धुआंधार बल्लेबाजी के बाद बेनेट ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे लेजेंड को पछाड़ दिया है। बता दें, बेनेट ने अपनी पारी में 20 चौके और तीन छक्के जड़े।

कई दिग्गजों को पछाड़ा

जिंबाब्वे के युवा ओपनर ने 150 से अधिक रन 21 साल और 96 दिन में बनाए। इससे पहले विराट कोहली ने 23 साल और 134 दिन की उम्र में पहली बार 150 रन का आकंड़ा पार किया था। वहीं सचिन तेंदुलकर ने जब पहली बार 150 रन बनाया उस समय उनकी उम्र 26 साल 198 दिन थी। गौरतलब है कि बेनेट दुनिया के चौथे युवा बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने नाम ये रिकॉर्ड दर्ज किया। इससे पहले आयरलैंड के पॉल स्टार्लिंग ने 2010 में कनाडा के खिलाफ 177 रन बनाकर ये किर्तिमान अपने नाम किया था। उस वक्त पॉल की उम्र 20 साल थी। बांग्लादेश के तमीम इकबाल और अफगानिस्तान के इब्राहिम जदरान क्रमश:दूसरे और तीसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 150 या अधिक रन बनाया था।

इन चार खिलाड़ी के नाम रिकॉर्ड दर्ज

20 साल और 4 दिन: पॉल स्‍टर्लिंग (आयरलैंड), 2010

20 साल और 149 दिन: तमीम इकबाल (बांग्‍लादेश), 2009

20 साल और 353 दिन: इब्राहिम जदरान (अफगानिस्‍तान), 2009

21 साल और 96 दिन: ब्रायन बेनेट (जिंबाब्‍वे), 2025

Leave a comment