
Zakir Khan Replacing To Kapil Sharma On TV: कई सालों से लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट करने वाले कपिल शर्मा इन दिनों काफी चर्चे में हैं। जहां एक तरफ उनका शो खूब पसंद किया जाता था। वहीं दूसरी तरफ पिछले साल से ये शो बंद कर दिया गया था और कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स पर कॉमेडी का डोज दे रहे हैं। कपिल के शो की जगह दूसरे कॉमेडी शो ‘मैडनेस मचाएंगे इंडिया को हंसाएंगे’ने ली थी। यह शो भी बहुत पॉपुलर नहीं हुआ और अब ऑफ एयर होने वाला है। इस शो की जगह मशहूर कॉमेडियन जाकिर खान लेने वाले हैं।
जाकिर खान के शो में खुलेगा जोक्स का पिटारा
बता दें कि जाकिर खान ने स्टैंड्प कॉमेडी के जरिए अपना एक अलग फैनबेस तैयार कर लिया है। जाकिर खान ने अपनी कॉमेडी और शायरी के दम पर फैंस में अलग जगह बनाई है। अब कपिल शर्मा के शो की जगह जाकिर खान का शो बोर्ड पर आने वाला है। जानकारी के मुताबिक, इस शो में शायरी और जोक्स दोनों ही सुनने को मिलने वाले हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि जाकिर खान अपने फैंस को कॉमेडी का डोज देने में कामयाब होते है या नहीं।
इस दिन टेलीकास्ट होगा शो
जाकिर खान का यह शो अगस्त में टीवी पर प्रसारित होगा, लेकिन शो में बॉलीवुड के मेहमान भा शामिल होंगे। हालाकि जाकिर खान का ये शो लोगों को कपिल शर्मा की याद दिला सकता है, जो कि घर-घर में काफी ज्यादा मशहूर है। जाकिर खान ने इससे पहले भी साल 2017 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के पांचवें सीजन में कॉन्सल्टेंट के रूप में काम किया था। इसके अलावा ओटीटी पर उन्होंने नॉन फिक्शन शो फर्जी मुशायरा को होस्ट किया है।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो
बात अगर कपिल शर्मा के शो की करें, तो उनका शो इस समय नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है। इसमें अलग-अलग गेस्ट पहुंच रहे हैं। खास बात ये है कि कई सालों की लड़ाई के बाद इस बार कपिल शर्मा के शो में सुनील ग्रोवर की भी वापसी हो गई है। दोनों मिलकर दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं।
Leave a comment