यूट्यूबर शादाब जकाती और सहकर्मी इरम विवाद...पति ने लगाए गंभीर आरोप, तीनों के वीडियो से बढ़ी हलचल

यूट्यूबर शादाब जकाती और सहकर्मी इरम विवाद...पति ने लगाए गंभीर आरोप, तीनों के वीडियो से बढ़ी हलचल

Shadab Jakati Controversy: उत्तर प्रदेश के मेरठ के इंचौली गांव निवासी मशहूर यूट्यूबर शादाब जकाती और उनकी महिला सहकर्मी इरम इन दिनों एक बड़े विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। इरम के पति खुर्शीद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर शादाब और इरम पर अपनी जिंदगी बर्बाद करने और हत्या की साजिश रचने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। खुर्शीद का कहना है कि शादाब की वजह से उनका घर टूटने की कगार पर पहुंच गया है।

छवि को खराब करने की कोशिश

खुर्शीद की शिकायत के बाद शादाब जकाती ने सामने आकर सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। शादाब ने कहा कि उन्होंने करीब 10 साल की मेहनत और 50 हजार से ज्यादा वीडियो बनाने के बाद ये मुकाम हासिल किया है। उनके मुताबिक, कुछ लोग उनकी बढ़ती लोकप्रियता से जलन रखते हैं और जानबूझकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

यूट्यूबर ने किया दावा

इसके साथ ही शादाब ने आरोप लगाया कि खुर्शीद अपनी पत्नी इरम से पैसे वसूलता था और जब इरम ने पैसे देना बंद कर दिया, तो उसने ये पूरा विवाद खड़ा कर दिया। यूट्यूबर का दावा है कि खुर्शीद खुद इरम को उनके पास वीडियो बनाने के लिए लेकर आया था, ताकि कमाई हो सके, लेकिन सैलरी और कमाई का पैसा खुद रख लेता था। इसी बात को लेकर बाद में विवाद बढ़ा और अब उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।

शादाब जकाती ने की पुलिस से मांग

शादाब जकाती ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा कि वह डर के माहौल में जी रहे हैं और घर पर चैन से सो भी नहीं पा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि वह कहीं भाग नहीं रहे हैं और पुलिस जांच में पूरा सहयोग करेंगे। साथ ही उन्होंने मांग की कि उनकी छवि खराब करने वालों की भी जांच होनी चाहिए। इस पूरे विवाद के बीच एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें शादाब, इरम और खुर्शीद एक साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद मामला और चर्चा में आ गया है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

वहीं, इरम ने भी अपने पति के सभी आरोपों को गलत बताया है। इरम का कहना है कि उनके चार बच्चे हैं और बच्चों का पेट पालने के लिए वह काम कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने पति को पैसे देना बंद किया, तो उसने बदनाम करने की साजिश शुरू कर दी। दूसरी ओर, खुर्शीद का कहना है कि 13 साल की उनकी शादीशुदा जिंदगी शादाब की वजह से बर्बाद हो गई। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने पत्नी की खुशी के लिए जमीन और घर तक बेच दिया, लेकिन अब उन्हें तलाक की धमकी दी जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a comment