वेनेजुएला में स्टारलिंक देगा मुफ्त इंटरनेट, मादुरो की गिरफ्तारी के बाद एलन मस्क का बड़ा ऐलान

वेनेजुएला में स्टारलिंक देगा मुफ्त इंटरनेट, मादुरो की गिरफ्तारी के बाद एलन मस्क का बड़ा ऐलान

Elon Musk Free Internet: वेनेजुएला में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक ने बड़ा ऐलान किया। स्टारलिंक ने कहा कि वह 3 फरवरी, 2026 तक वेनेजुएला के लोगों को मुफ्त इंटरनेट सेवा देगा। ये घोषणा अमेरिका द्वारा वेनेजुएला में की गई सैन्य कार्रवाई के कुछ ही दिन बाद सामने आई है, जिसमें राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी, फर्स्ट लेडी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार कर लिया गया था।  स्टारलिंक ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि स्टारलिंक वेनेजुएला के लोगों को फ्री ब्रॉडबैंड सेवा दे रहा है, ताकि देश में इंटरनेट कनेक्टिविटी बनी रहे। इस पोस्ट को कोट करते हुए एलन मस्क ने लिखा कि वेनेजुएला के लोगों के समर्थन में।

अमेरिकी का बड़ा एक्शन

अमेरिकी सेना ने 3 जनवरी, 2026 की रात एक त्वरित ऑपरेशन में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को राजधानी कराकास से हिरासत में लिया। दोनों को अमेरिकी हेलिकॉप्टर से कैरेबियन सागर में मौजूद अमेरिकी युद्धपोत USS Iwo Jima पर ले जाया गया। इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर मादुरो की गिरफ्तारी के बाद की पहली तस्वीर साझा की। एलन मस्क ने इस पोस्ट को दोबारा शेयर करते हुए लिखा, “बधाई हो राष्ट्रपति ट्रंप! यह दुनिया की जीत है और तानाशाहों के लिए साफ संदेश है। एलन मस्क ने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि यह देखकर दिल खुश होता है कि कितने वेनेजुएलावासी अपने देश को एक क्रूर तानाशाह से मुक्त होते हुए देख रहे हैं।

वेनेजुएला के लोगों के लिए बड़ी राहत

मादुरो की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका वेनेजुएला को तब तक चलाएगा जब तक वहां सुरक्षित और सही सत्ता परिवर्तन नहीं हो जाता। जब उनसे पूछा गया कि वेनेजुएला में किसे सत्ता सौंपी जाएगी, तो ट्रंप ने कहा कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो, उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रीगेज से बातचीत कर रहे हैं। ट्रंप के मुताबिक, डेल्सी रोड्रीगेज अमेरिका के साथ सहयोग के लिए तैयार हैं। वहीं दूसरी ओर, वेनेजुएला सरकार ने इस कार्रवाई को “सैन्य आक्रमण” बताते हुए राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है। वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति ने कहा कि निकोलस मादुरो ही देश के एकमात्र वैध नेता हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बीच स्टारलिंक का मुफ्त इंटरनेट देने का फैसला वेनेजुएला के लोगों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है।  

Leave a comment