
नई दिल्ली: आज के डिजिटल वर्ल्ड में अपना डाटा को सेफ रखना सबसे महत्वपूर्ण का बन गया है।डेटा मौजूदा दौर की सबसे अहम चीजों में से एक है। ऐसे में लोग हमेशा आपका डेटा हासिल करने की कोशिश में लगे रहते है। कई सारी कहानियां और विज्ञापनदाता(Advertisers) अपने फायदे के लिए,आपके और आपके डेटा के बारे में जानना चाहती है। वहीं बहुत सारे हैकर भी हमारे डिवाइस और डेटा के ऊपर नजर बनाए रखते है। ताकि वह हमारे डाटा का गलत फायदे उड़ा सके।इसके अलावा लॉ एन्फोर्स्मेंट की भी आपकी सर्च हिस्ट्री, टेक्स्ट और लोकेशन डेटा में हासिल करने में रूचि हो सकती है।
आपके डिवाइस पर मौजूद अधिकांश सर्विस भी आपके पर्सनल डेटा को कैप्चर करती हैं, इनमें आपका नाम, आपके द्वारा देखी जाने वाली वेबसाइटें, आपका नेटवर्क IP एडरेस वगैरा शामिल हैं। आपके फोन में GPS, कैमरा और अन्य सेंसर के साथ-साथ सेंसिटिव डेटा जैसे कि आपके कॉन्टेक्ट और हेल्थ की जानकारी मौजूद है। ऐसे में मोबाइल ऐप्स को इजाजत देते हैं, तो वे इन जानकारियों तक आसानी से पहुंच सकते हैं।
इस बारे में टेक्नोलॉजी और प्राइवेसी पर रिसर्च कर रहीं ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की असेसिएट प्रोफेसर कैरिसा वेलिज का कहना है कि डेटा चोरी न हो इसके लिए जितना संभव हो उतना कम ऐप रखें, क्योंकि कोई भी ऐप आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा हो सकती हैं। अब आप सोच रहे होंगे के अगर सभी ऐप प्राइवेसी के लिए खतरा हैं, तो आप क्या कर सकते हैं।तो चलिए आपको बताते हैं कि आप इस समस्या से कैसे निजात पा सकते है।
ऐप ऑडिट करें
अपना पर्सनल डेटा चोरी होने से बचाने के लिए आप अपेने डिवाइस से उन ऐप्स को डिलीट कर दें, जिनका उपयोग आप रेगूलर नहीं करते हैं। इसके अलावा आप अनावश्यक ऐप्स को भी हटा दें, क्योंकि कई ऐप ऐसे होते हैं, जो आपका बेचकर पैसा कमाते हैं। प्रो. वेलिज कहती हैं कि जब आप अपने फोन से कोई ऐप डिलीट करते हैं, तो डेवलपर और उसके पार्टनर्स द्वारा पहले से क्लेक्ट की गई जानकारी अपने आप गायब नहीं होगी। डेटा डिलीट करवाने के लिए आपको उनसे अनुरोध करने के लिए आपको उनसे संपर्क करना पड़ सकता है। हालांकि, यह निराशाजनक हो सकता है।
ऐप्स कैसे डिलीट करें
iPhone यूजर्स ऐप आइकॉन को देर तक दबाकर रखें और ऐप रिमूव का विकल्प चुनें। (यदि आपका अनवॉन्टिड ऐप आभी भी ऐप लाइब्रेरी में है, तो आपके मेनू विकल्प डिलीट ऐप चुनना होगा)। वहीं, एंड्रॉयड यूजर्स ऐप को डिलीट करने के लिए प्ले स्टोर ओपन कपरें और अपना प्रोफाइल आइकन टैप करें, फिर ऐप्स और डिवाइस मैनेज पर जाकर उसे मैनेज करें। अब उस ऐप पर टैप करें जिसे आप हटाना चाहते हैं, फिर अनइंस्टॉल का ऑप्शन चुनें।
डेटा एक्सेस को रिव्यू करें
इम्पीरियल कॉलेज लंदन के कंप्यूटिंग विभाग में डेटा- प्रोटेक्शन और प्राइवेली रिसर्च करने वाले हमीद हद्दादी का कहना है कि ऐप्स इंस्टॉल करते समय, उसे एक्सेस प्रदान करने के लिए रूढ़िवादी बनें। कोशिश करें कि ऐप द्वारा अनुमति मांगने पर लैटर का विकल्प चुनें। एक बार ऐप्स इंस्टॉल हो जाने के बाद, सेटिंग में उनके डेटा, बैटरी और स्टोरेज के उपयोग को रिव्यू करें।
परमिशन के रिव्यू कैसे करें
परमिशन रिव्यू के लिए iPhone यूजर्स सेटिंग में जाएं और इंस्टॉल किए गए ऐप्स की सूची तक नीचे स्क्रॉल करें। अब चेक करें कि किस ऐप का परमिशन दी गई है, इसके बाद आप जिस ऐप का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं उसकी परमिशन को कैंसल कर दें। वहीं Android यूजर्स इसके लिए सेटिंग्स ओपन करें और ऐप्स चुनें। अब परमिशन देखने के लिए प्रत्येक ऐप के नाम पर टैप करें। परमिशन का चयन करें और एक्सेस को कैंसल करने के लिए Don’t allow पर टैप करें।
ऐड ट्रेकिंग सीमित करें
जब आप विभिन्न साइटों पर जाते हैं, तो वेब विज्ञापन ट्रैकर्स आपकी गतिविधि को फॉलो करते हैं। यही कारण है कि जब आप छोटे कानों के लिए इयरप्लग सर्च करते हैं, तो वे इयरप्लग विज्ञापन महीनों तक वेब पर आपको फॉलो करते हैं। Apple और Google इन ट्रैकर्स को सीमित करने के लिए काम कर रहे हैं। Apple ने डिफ़ॉल्ट रूप से ट्रैकिंग बंद कर दी है। Google अगले साल के अंत में खर्ड पार्टी कुकीज को पेश करने की योजना बना रहा है।
क्रॉस-साइट ट्रैकिंग को कैसे सीमित करें
क्रॉस-साइट ट्रैकिंग को करने के लिए iPhone यूजर्स सेटिंग में जाएं, फिर प्राइवसी का विकल्प चुनें और फिर ट्रैकिंग पर क्लिक करें। उसके बाद सुनिश्चित करें कि ऐप्स को ट्रैक करने की अनुरोध बंद है या नहीं, अगर है, तो इसका अर्थ है कि सभी ट्रैकिंग अनुरोध ऑटोमैटिक्ली अस्वीकार कर दिए जाते हैं। वहीं, एंड्रॉयड यूजर्स को इसके लिए Chrome ऐप में जाना होगा। यहां सेटिंग्स पर टैप करना करें। फिर प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर क्लिक करें. अब थर्ड पार्टी कुकीज को ब्लॉक करें। आपको एक प्राइवेसी सैंडबॉक्स विकल्प भी दिखाई देगा, जो ब्राउजर पर क्रॉस-साइट ट्रैकिंग को कम करने का फीचर हैं। यहां आपको Do Not Track अनुरोध भेजने का एक विकल्प दिखाई देगा। इसे एनेबल करें। गौरतलब है कि कई वेब सेवाएं इस अनुरोध का सम्मान नहीं करती हैं, यहां तक कि Google भी नहीं।
Leave a comment