
YES Bank Layoff: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक ने अपने कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, यस बैंक ने बड़ी छंटनी करते हुए एक साथ अपने 500 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। आने वाले दिनों में बैंक में अभी और भी छंटनी किए जाने की संभावना है। बैंक ने इसके पीछे कॉस्ट कटिंग के साथ साथ कई कारण बताए हैं।
जिन कर्मचारियों को निकाला गया है उन सभी कर्मचारियों को 3 महीने के वेतन के बराबर पैसे दिए गए हैं। बिजनेस टुडे में छपे ईटी के रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले महीनों में छंटनी का अगला दौर शुरू हो सकता है जिसमें बैंक कर्मचारियों के और भी नाम शामिल हैं।
कई सेक्शन हुए प्रभावित
कहा जा रहा है कि यस बैंक की इस छंटनी से कई सेक्शन प्रभावित हुए हैं जिसमें होलसेल से लेकर के रिटेन यूनिट तक शामिल है। रिपोर्ट्स के अनुसार,यस बैंक के रिस्ट्रक्चरिंग प्रोसेस के तहत ये छंटनी की गई है। बैंक डिजिटल बैकिंग की तरफ फोकस करना चाहता है।
इस वजह से हुई छंटनी
इसके साथ ही बैंक का मैन्युअल वर्क में कटौती करने का इरादा है। एक सूत्र ने बताया कि चल रही रीस्ट्रक्चरिंग प्रोसेस से बैंक को अपने ऑपरेशनल खर्चों में कटौती करने में भी मदद मिलेगी। यस बैंक अपने मैनुअल वर्क में कटौती करते हुए लगातार अपनी डिजिटल बैंकिग पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इसी वजह से इतनी बड़ी छंटनी हुई है।
12 फीसदी से ज्यादा बढ़ा खर्चा
रिपोर्ट में सोर्स के बैंक के प्रवक्ता ने कहा कि एक मजबूत भविष्य के लिए तैयार संगठन बनने के हमारे प्रयास में वर्कफोर्स को अपने अनुकूल बनाने के लिए हैं। हम ग्राहकों को सर्वोत्तम बैंकिंग सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि वित्त वर्ष 2023-24 के बीच प्राइवेट लैंडर के लिए कर्मचारियों का खर्च 12 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया और ये 3,363 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,774 करोड़ रुपये हो गया है।
Leave a comment