
Haryana Weather Forecast: हरियाणा में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आज से राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जो कुछ जगहों पर तेज हो सकती है। यह बारिश पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हो रही है, जिसके कारण उत्तर भारत में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। राज्य में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रह सकता है, जबकि दिन में गरज-चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है।
हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम?
IMD की रिपोर्ट की मानें तो हरियाणा में आज दोपहर से बारिश शुरू हो सकती है, जो छिटपुट से व्यापक रूप से हल्की से मध्यम स्तर की होगी। कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की भी आशंका है। राज्य के उत्तरी और पश्चिमी जिलों जैसे गुरुग्राम, रोहतक, हिसार और चंडीगढ़ के आसपास के क्षेत्रों में बारिश ज्यादा प्रभावी हो सकती है। रात के समय पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता बढ़ने से भारी बारिश की संभावना भी जताई जा रही है।
गेहूं, सरसो की फसलों को फायदा
हरियाणा के भिवानी के कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) के मौसम वैज्ञानिक डॉ. देवीलाल ने बताया है कि आगामी 2 फरवरी तक बिजली चमक व गरज के साथ हल्की बरसात हो सकती है। इस दौरान दिन के समय में तापमान में चार डिग्री तक होगी बढ़ोत्तरी, रात के तापमान में भी दो से तीन डिग्री तक आने वाले समय में बढ़ोत्तरी मिलेगी। हालांकि, भिवानी में 4 से 5 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है, जो किसानों के लिए फायदेमंद साबित हुई। बरसात से गेहूं, सरसो को बहुत फायदा हुआ है। लेकिन हल्की ओलावृष्टि से कही-कही नुकसान भी हुआ।
Leave a comment